विविध

माँग: हिमाचल की बसों का संचालन पंजाब की तर्ज़ पर मोहाली फेज 6 से किया जाए

आंदोलन को स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर युनियनका समर्थन

No Slide Found In Slider.

 

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर युनियन चंडीगढ के प्रधान नवीन ठाकुर वरिष्ठ प्रधान रणजीत सिंह सचिव दिपेंदर कंवर व अन्य सदस्यों ने कहा कि सीटीयू प्रबंधन के खिलाफ पंजाब रोडवेज व पीआरटीसी के कर्मचारी संगठन जो आंदोलन कर रहे हैं इसमें स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर युनियन भी उनका समर्थन करती हैं ।
सीटीयू प्रबंधन की मनमानी के लिए कंडक्टर युनियन ने पहले ही अपने निगम प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है । जिस तरह से सीटीयू प्रबंधन दुसरे राज्यों की बसो को काउंटर पर 5 मिनट का समय देती हैं और अपनी बसो को 1-1 घंटे तक लगा कर रखते हैं पार्किंग के 1000 – 1200 रूपये वसुलते हैं और सुविधाए न के बराबर है अपनी साधारण बसो के परमिटों पर एसी बसो का संचालन कर रही हैं ।
इन सभी कारणों से दुसरे राज्य के परिवहनों को बहुत वितिय घाटा हो रहा है । इन सभी सीटीयू की मनमानियों को लेकर पंजाब व हरियाणा के कर्मचारी संगठन संघर्ष कर रहे हैं और इस संघर्ष में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर युनियन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगी ।
इसलिए कंडक्टर युनियन चंडीगढ़ अपने प्रबंधन माँग करती हैं हिमाचल की बसों का संचालन पंजाब की तर्ज़ पर मोहाली फेज 6 से किया जाए । हम अपनी बसों का चंडीगढ़ में प्रवेश बंद कर देंगे और सीटीयू की बसों को हिमाचल में एंटर नहीं करने दिया जाएगा ।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close