आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन पीड़ा गहराई, आत्महत्या की नौबत पर पहुँचे कई कर्मी

शिमला, 3 जूनः जल शक्ति विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष और निराशा का माहौल है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई कर्मचारी आत्मदाह की कगार पर पहुँच गए हैं। इस मुद्दे को लेकर हिमाचल आउटसोर्स महासंघ के अध्यक्ष कमल चौहान ने सरकार के प्रति नाराज़गी जताई है।
श्री कमल चौहान ने कहा कि नियमित वेतन न मिलने से कर्मचारियों के घर का गुज़ारा चलाना मुश्किल हो गया है। परिवारों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और मानसिक तनाव इतना बढ़ गया है कि कुछ कर्मचारी आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो चुके हैं।
महासंघ अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बहुत से विभागों में अब तक आउटसोर्स कर्मचारियों के अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं किया गया है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। साथ ही, बजट सत्र में की गई वेतन वृद्धि की घोषणा की भी अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गयी है।
कमल चौहान ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इन माँगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आउटसोर्स महासंघ प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन और मोर्चा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महासंघ ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द जल शक्ति विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारीयों का वेतन जारी करे तथा जिन विभागों में अनुबंध नवीनीकरण नहीं हो पाया है उन सभी कर्मचारियों के अनुबंधों का नवीनीकरण सुनिश्चित करे और जो वेतन वृद्धि की घोषणा बजट सत्र के दौरान की गई थी उसकी भी जल्द से जल्द अधिसूचना जारी की जाएं, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।


