पढ़ाई के साथ-साथ राजकीय उच्च पाठशाला कराटी खेल में भी अव्वल

राजकीय उच्च पाठशाला कराटी की 5 लड़कियां महक शर्मा, मीनाक्षी , रीतिका,मन्नत , अनुष्का खो-खो और बैडमिंटन में करेंगी चौपाल ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी
11/10/2025 से 14/10/2025तक रोहडू में हो रही अंडर 14 गर्ल्ज़ जिला प्रतियोगिता में राज्यकीय उच्च पाठशाला कराटी की 5 लड़कियों भाग लेगी इस पाठशाला में मात्र 9 लड़कियां हैं मुख्याध्यापक श्री योगराज पाठक शारीरिक शिक्षक सुनील ठाकुर सी एंड वी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह सहित स्कूल के सभी अध्यापक साथियों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की स्कूल और पंचायत थुन्दल के लिए एक ऐतिहासिक पल है इस से पहले भी रीतिका और मीनाक्षी ने अंडर 14 गर्ल्ज़ राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है स्कूल के सभी अध्यापक साथियों को पूर्ण विश्वास है की चौपाल ब्लांक जीत कर इस प्रतियोगिता सेआएगा और उसके बाद राज्य स्तर पर भी जीत का परचम लहराया जाएगा



