शिक्षा

*परख सर्वेक्षण-24 के लिए मिशन मोड के तहत मजबूत इरादों के साथ से करें कामः रोहित ठाकुर*

*शिक्षा मंत्री ने वेबिनार के माध्यम से परख सर्वे की तैयारियों को लेकर निजी संस्थानों के साथ किया संवाद

 

*

*शिमला*

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी स्टैक होल्डर का परख सर्वेक्षण-24 के लिए पूरे समर्पण के साथ मिशन मोड तहत काम करने का आवाहन किया है। परख सर्वेक्षण को लेकर निजी स्कूलों की तैयारियों को लेकर आयोजित वेबीनार में शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। दिसंबर माह में होने जा रहे परख सर्वेक्षण-24 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समग्र शिक्षा निदेशालय की ओर से निजी स्कूलों के साथ एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव शूद और हरीश शर्मा, अतिरिक्त प्रारंभिक शिक्षा बीआर शर्मा सहित शामिल हुए। इस वेबिनार में प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने परख सर्वेक्षण-24 के लिए “अभी नहीं तो कभी नहीं” (Now or Never) का नारा भी दिया है और कहा कि परख सर्वेक्षण हम सभी के लिए एक चुनौती है। उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स से कहा कि वे मिशन मोड के तहत मजबूत इरादों के साथ मिलकर इसके लिए काम करें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कभी हिमाचल का नाम केरल और गोवा के साथ लिया जाता था। हालांकि समय के साथ इसमें गिरावट आई। यह बात असर रिपोर्ट और पिछले नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी यह सामने आई है। उन्होंने कहा कि परख सर्वेक्षण शिक्षा विभाग के लिए ही नहीं बल्कि यह पूरे हिमाचल के लिए अहम है। इसके लिए हम सभी को एक मिशन मोड के तहत काम करना होगा। पहले जो कमियां रह गई हैं, उनको दूर करना होगा, जिससे हिमाचल इसमें बेहतर कर सके। शिक्षा मत्री ने सभी स्टेक होल्डर्स से इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम को कहा। उन्होंने कहा कि पहले जो दो मॉक टेस्ट हुए हैं, उसमें कुछ सुधार हुआ है। लेकिन अगले मॉक टेस्ट में बच्चों का प्रदर्शन और भी बेहतर होना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि भले ही संख्या के लिहाज से वे कम हैं लेकिन उनके पास प्रदेश के कुल छात्रों में से करीब 40 फीसदी छात्र है। इसमें उनका परख सर्वेक्षण में प्रदर्शन हिमाचल के प्रदर्शन को रिफ्लेक्ट करेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि वे परख सर्वे की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करें।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शिक्षा मंत्री ने कहा कि परख सर्वे में प्रदर्शन को लेकर सरकारी ही नहीं बल्कि निजी संस्थानों की भी जिम्मेवारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि परख सर्वे की तैयारियों के लिए बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा निदेशालय में तैनात नोडल आफिसरों से सभी जिलों में जाकर सामंजस्य की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परख सर्वेक्षण के लिए समर्पण के साथ मिलकर काम करने का आवाहन किया और उम्मीद जाहिर कि सभी के प्रयास से अबकी बार परख में बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में अपने पुराने गौरव को हासिल करेगा।

*समग्र शिक्षा परख के लिए शिक्षा विभाग मिलकर कर रहा कार्यः राजेश शर्मा*

समग्र शिक्षा राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार परख सर्वेक्षण को लेकर बेहद गंभीर है और स्वयं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर समय-समय पर इसकी तैयारियों की निगरानी रहे हैं। उन्होंने कहा कि परख सर्वेक्षण को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार समग्र शिक्षा, शिक्षा विभाग के साथ मिलकर लगातार काम कर रहा है।

समग्र शिक्षा निदेशक ने निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि परख सर्वेक्षण में उनके संस्थानों के नतीजे ओवरऑल हिमाचल के प्रदर्शन को दर्शाएंगे, ऐसे में परख के लिए वे पूरे समर्पण के साथ काम करें और इसके लिए लगातार छात्रों की प्रैक्टिस कराएं। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों में भी एक साथ मॉक टेस्ट कराया जाएगा। समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए सभी स्कूलों को प्रश्न बैंक और सैंपल प्रश्न उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके आधार पर वे अपने बच्चों की तैयारियां करा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी के प्रयासों से अबकी बार परख सर्वेक्षण में हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करेगा।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने भी परख सर्वेक्षण को लेकर स्कूलों में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान समग्र शिक्षा की ओर से परख सर्वे-24 और इसकी तैयारियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दी गई। परख सर्वेक्षण कक्षा 3,6 और 9 के लिए कराया जा रहा है। इसमें सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों के छात्र भी शामिल होंगे। सरकार के निर्देश के बाद इसके लिए स्कूलों में विशेष तैयारियां कराई जा रही हैं। इन तैयारियों को जांचने के लिए दो मॉक टेस्ट पहले ही कराए जा चुके हैं जबकि तीसरा मॉक टेस्ट कराने की तैयारियां जोरों पर हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close