EXCLUSIVE: कोविड-19 की दूसरी डोज लेने पर अब हिमाचलियो की बढ़ गई सुस्ती
वक्सीनेशन गैप बड़ा, डॉक्टर्स कर रहे जागरूक,पर जनता हो गई लापरवाह

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। ताकि लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। इसके चलते लगभग सभी लोगों को कोविडशील्ड की पहली डोज लगा चुके है। परंतु उसके बावजूद लोग दूसरी डोज लगाने में सुस्ती बरत रहे हैं।ज्यादातर लोग दूसरी डोज लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
अब यह लापरवाही उनके लिए भारी भी पड़ सकती है। हिमाचल की स्थिति पहले काफी बेहतर थी लेकिन दूसरी डोज लगवाने में वैक्सीनेशन गैप काफी ज्यादा बढ़ता दिख रहा है । कोविड से बचने के लिए वैक्सीनेशन का रोल काफी अहम रहा है। जिसमे मृत्यु दर में भी काफी सुधार देखा गया है। फिलहाल इसे लेकर जनता को जागरूक होना बेहद जरूरी है कि यदि पहले डोज लगाई जाती है तो समय पर अपनी दूसरी डोज लगवाए।
कई मर्तबा यह भी सामने आ रहा है कि पहले डोज लगवाने के बाद लोग सुस्ती इसलिए भी बरत रहे हैं कि अब कोविड के मामले कम आ रहें हैं। लेकिन इस बाबत विशेषज्ञ भी यह साफ कह रहे हैं कि वैक्सीनेशन का ही ये प्रभाव है कि मामले कम आ रहे हैं यानी कि लोगों में इतने ज्यादा लक्षण नजर नहीं आ रहे है ।इसे लेकर जनता को दूसरी डोज समय पर लगवाने के लिए भी जागरूक रहना चाहिए।
यह है अभी की तस्वीर
देखा है तो हिमाचल नंबर वन वैक्सीनेशन की लिस्ट में आगे चल रहा था। आंकड़ों की स्थिति नहीं बल्कि जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी तस्वीर भी ये है कि विशेषज्ञों और आधार स्तर की रिपोर्ट से साफ साबित कर रही हे कि अब जनता आमतौर पर 12 सप्ताह के समय पर अपनी दूसरी खुराक लेने से चूक जाते हैं ,लेकिन कुछ मामलों में यह से 16 सप्ताह से अधिक भी हो जाता है।राज्य के अनुसार, 1.5 से 2+ लाख लगभग ऐसे लोग हो सकते हैं जिन्होंने अभी तक अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है।
ये भी है जरूरी
कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है, उनके लिए दूसरी डोज लेना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार-बार इनके पास फोन पर मैसेज भेजा जा रहा है। कंट्रोलरूम से फोन कर दूसरा टीका लगवाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।



