
आईजीएमसी में आहार नली के जटिल कैंसर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के इतिहास में यह पहला ऑपरेशन है जहां खाने की नली में हुए कैंसर का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है।यही नहीं ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गया है ! जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी के सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ ने इस ऑपरेशन को 24 अक्टूबर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीके वर्मा और डॉक्टर ललित ने यह जानकारी दी! उन्होंने कहा कि खाने की नली से संबंधित ऑपरेशन आईएमसी में पहले भी होते रहे हैं लेकिन तकनीक से इस तरह का यह पहला ऑपरेशन किया गया , जो सफल रहा उन्होंने बताया कि इस तकनीक से अभी तक हिमाचल के किसी भी अस्पताल में ऑपरेशन नहीं किया गया है ।
उन्होंने बताया कि आहार नली के कैंसर का ऑपरेशन संभव है उन्होंने कहा कि पहले पेट छाती और गले के पास चीरा लगाकर ऑपरेशन किया जाता था !लेकिन आधुनिक तकनीक के तहत अब सिर्फ गले और पेट में ही चीरा लगाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है ।उन्होंने बताया कि यह मरीज ऑपरेशन होने से पूर्व करीब 1 सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गया था। जिसके बाद एनेस्थीसिया और सर्जरी विभाग के चिकित्सक ने जांच करवाकर इस ऑपरेशन को अंतिम रूप दिया है! उन्होंने बताया कि यह मरीज बिलासपुर जिले से संबंध रखता था।
और उनकी उम्र 74 साल थी जिन्हें खाने पीने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था ।लेकिन अब उपचार करने के बाद उनके खाने-पीने की स्थिति में काफी सुधार काफी सुधार आया है ।



