हजारों जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर की पदोन्नति समय सीमा 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष करने की घोषणा फाइलों में दफन

हिमाचल प्रदेश भरतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव ने प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मैनजमेंट वर्ग पर गत 2 माह पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा बोर्ड में कार्यरत हजारों जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर के की पदोन्नति समय सीमा 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष करने को घोषणा की थी जिसके आदेश करने व इसे अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह ढील बरत रहा है जोकि एक बहुत बड़ा निंदनीय विषय है ।।
प्रदेश सचिव ने कहा कि इस अधिसूचना के जारी न होने से जिन कर्मचारियों को नियमित जूनियर टी मेट के रूप में 3 वर्ष पूरे कर चुके है उन्हें हर माह नुकसान हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसी तरह के अधिकारी सरकार की छवि खराब करते है व नुकसान सरकार को भुगतना पड़ता है ।।
प्रदेश सचिव ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें व जल्द से जल्द आदेश जारी करने को कहें।।
जिला मंत्री शिमला ने भी प्रेस को जारी बयान में कहा है कि इस तरह के मामलों व हर वर्ग की मांगो पर उचित कार्यवाही न होने पर मजदूर व कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है जिसके लिए प्रदेश कार्यसमिति के निर्णयों के आधार पर प्रदेश के कर्मचारी व मजदूर 29 नवम्बर को शिमला में एकत्रित होंगे व प्रदर्शन करेंगे।।




