विविध

हजारों जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर की पदोन्नति समय सीमा 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष करने की घोषणा फाइलों में दफन

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश भरतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव ने प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मैनजमेंट वर्ग पर गत 2 माह पहले  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा बोर्ड में कार्यरत हजारों जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर के की पदोन्नति समय सीमा 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष करने को घोषणा की थी जिसके आदेश करने व इसे अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह ढील बरत रहा है जोकि एक बहुत बड़ा निंदनीय विषय है ।।

No Slide Found In Slider.

 

प्रदेश सचिव ने कहा कि इस अधिसूचना के जारी न होने से जिन कर्मचारियों को नियमित जूनियर टी मेट के रूप में 3 वर्ष पूरे कर चुके है उन्हें हर माह नुकसान हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसी तरह के अधिकारी सरकार की छवि खराब करते है व नुकसान सरकार को भुगतना पड़ता है ।।

No Slide Found In Slider.

 

प्रदेश सचिव ने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें व जल्द से जल्द आदेश जारी करने को कहें।।

 

जिला मंत्री शिमला ने भी प्रेस को जारी बयान में कहा है कि इस तरह के मामलों व हर वर्ग की मांगो पर उचित कार्यवाही न होने पर मजदूर व कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है जिसके लिए प्रदेश कार्यसमिति के निर्णयों के आधार पर प्रदेश के कर्मचारी व मजदूर 29 नवम्बर को शिमला में एकत्रित होंगे व प्रदर्शन करेंगे।।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close