विविध
….वो प्लास्टिक बेच कर, कर रही अपने परिवार को सशक्त
द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइफ द्वारा आज बनाया गया रोटरी क्लब में महिला दिवस

इस आयोजन में सिंगल मदर के साथ-साथ कूड़ा बीनने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। यह वे महिलाएं हैं जो प्लास्टिक इकट्ठा करके तथा उसे बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। तथा अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाती हैं, यह वे महिलाएं हैं जो संघर्ष से नहीं घबराते तथा अपने परिवार का पालन पोषण अपने बलबूते पर करती हैं।

महिलाओं को सोसायटी फॉर कनेक्टिंग लाइफ की प्रेसिडेंट शवेतासूद ,सचिव विमला ठाकुर, द्वारा इन महिलाओं को समृति चिन्ह प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम मे पचपन महिलाएं शामिल थी। इस कार्यक्रम में किसी भी मुख्य अतिथि को शामिल नहीं किया गया था ।.इस कार्यक्रम में केवल महिलाओं को ही शामिल किया गया था।
असर टीम के लिए पूजा की रिपोर्ट..



