विशेष

Asar ALERT : दवा की क्वालिटी पर सवाल — एसिटाइल सिस्टीन इंजेक्शन का बैच असुरक्षित घोषित

No Slide Found In Slider.

 केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला (Central Drugs Testing Laboratory), मुंबई की जांच रिपोर्ट में एसिटाइल सिस्टीन इंजेक्शन BP के एक बैच को NSQ (Not of Standard Quality) घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बैच नंबर 529 में स्टेरिलिटी (Sterility) टेस्ट से संबंधित गंभीर खामी पाई गई है, जिसके कारण दवा को मानक के अनुरूप सुरक्षित नहीं माना गया।

No Slide Found In Slider.

यह इंजेक्शन M/s Carewin Pharmaceuticals (Gujarat) Pvt. Ltd. द्वारा निर्मित है, जिसका विनिर्माण अक्टूबर 2025 में हुआ था और एक्सपायरी डेट सितंबर 2027 है।

No Slide Found In Slider.

प्रयोगशाला की रिपोर्ट (KOL/LS/2025-26/1196), दिनांक 30 दिसंबर 2025, में स्पष्ट कहा गया है कि —
“सैंपल B.P. मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, स्टेरिलिटी टेस्ट में असफल रहा।”

स्टेरिलिटी टेस्ट में असफल रहने वाली इंजेक्शन दवाएं मरीजों में संक्रमण के जोखिम को बढ़ा सकती हैं, ऐसे में यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों के लिए सावधानी बरतने का संकेत है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close