विविध

स्कूलों में विद्यार्थियों के मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट हेतु लगेंगे विशेष कैंप

No Slide Found In Slider.
नजदीकी आधार केंद्र में करवाएं अपना आधार अपडेट – दिव्यांशु सिंगल 
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला दिव्यांशु सिंगल द्वारा शिमला में आधार कार्ड पंजीकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई।  
बैठक में यूआईडीएआई से आए हुए प्रतिनिधि विजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि जिला में वर्तमान में 95 आधार केंद्र कार्यरत हैं। आधार केंद्र भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देशानुसार सरकारी भवनों में चलाये जा रहे हैं, केवल कुछ प्राइवेट बैंकों को इस में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि 05 वर्ष व 15 वर्ष की आयु के पश्चात आधार कार्ड धारकों को मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। 
उन्होंने बताया कि 05 वर्ष से 15 वर्ष आयु के बाद मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाने में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस सन्दर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि वह विद्यालय के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी करे कि वह स्कूलों में विद्यार्थियों के मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाने हेतु विशेष कैंप लगवाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा डाक विभाग से आए हुए प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया कि वह डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की निर्धारित समय अवधि को बढ़ाए ताकि जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों में एनरोलमेंट व आधार अपडेशन के सम्बन्ध में लोगों का किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 
दिव्यांशु सिंगल ने आम जनता से भी अपील की कि वह आधार पंजीकरण कार्य में सहयोग प्रदान करे व अपने नजदीकी आधार केन्द्र में जाकर अपना आधार अपडेट करवाएं ताकि भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। इसके अतिरिक्त जिला शिमला में कार्यरत किसी भी आधार केन्द्र के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के सुझाव/शिकायत के लिए यूआईडीएआई की ईमेल आईडी help@uidai.gov.in या जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, यूआईडीएआई व डाक विभाग से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close