विविध

नववर्ष पर तकनीकी कर्मचारियों को बड़ी राहत की उम्मीद

विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने शिमला में की उच्चस्तरीय बैठकों की श्रृंखला

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान रणवीर सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान सुनील कुमार शर्मा, महासचिव श्रीमान चमन लाल शर्मा दिनांक 29-12-2025 से दिनांक 02-01-2026 तक शिमला के प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान प्रदेश उप-महासचिव श्रीमान पवन परमार, जिला सचिव श्रीमान गगन वर्मा तथा शिमला की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियो का विशेष योगदान रहा। दिनांक 29-12-2025 को प्रदेश कार्यालय सचिव श्रीमान पूर्ण चन्द वर्मा की सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिमला की ओर से आयोजित किया गया जिसमे श्रीमान पूर्ण चन्द वर्मा को प्रदेश की ओर से सम्मानित किया गया। दिनांक 30-12-2025 से दिनांक 02-01-2026 तक बोर्ड मुख्यालय मे चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, निदेशक वित्त, कार्यकारी निदेशक कार्मिक,मुख्य लेखाधिकारी ,मुख्य अभियन्ता साउथ से तकनीकी कर्मचारियो की अनेक मांग को लेकर बैठक की ।जिसमे सकारात्मक चर्चा हुई जिसके शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। ऑर्डर नंबर 8 लगभग अन्तिम दौर मे है जिसके शीघ्र ही आदेश होने वाले हैं।मोबाइल अलाउंस, P&T allowance भी F&A wing से अप्रूवल होकर अन्तिम चरण मे है जिसके शीघ्र आदेश होने का आश्वासन मिला है। Order no.14 तथा Electrician and Fitter के scale मे आई विसंगति पर भी मंथन चल रहा है आशा है इसके लिए संगठन द्वारा किए जा प्रयास सफलता की ओर अग्रसर होंगे। शीघ्र ही इसके भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। ओवरटाइम, मोबाइल भत्ते तथा TA bill का भुगतान जो लम्बे समय से लंबित है उस पर भी बोर्ड प्रबंधन वर्ग से चर्चा हुई है जिसमे चरणबद्ध तरीके से भुगतान का आश्वासन वित्त निदेशक से प्राप्त हुआ है। अनेक डिविजन से T-mate,ALM की DPC की फाइल मंगवाकर बोर्ड प्रबंधन वर्ग को PUT करवाई गई है। उत्पादन विंग से Helper से Electrician की पद्दोन्नती की फाइल मंगवाकर बोर्ड प्रबंधन वर्ग को Put करवा दी गई है। और भी अनेक तकनीकी कर्मचारियो की समस्याओ का त्वरित समाधान करवाया गया है। बोर्ड प्रबंधन वर्ग को संगठन का नववर्ष का कलेंडर भेंट किया। दिनांक 02-01-2026 को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से भेंट कर नववर्ष की बधाई दी तथा संगठन का कलेंडर भेंट किया। प्रदेश कार्यसमिति मे पारित चार प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से आई टी आई एव नाॅन आई टी आई कर्मचारियो की पद्दोन्नती मे आए ठहराव को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को पत्र प्रस्तुत किया गया आशा है संगठन का लगातार प्रयास इस समस्या के समाधान मे सफल होगा।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close