अभूतपूर्व होगी पुरानी पेंशन बहाली की रेली

इस चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ सम्पूर्ण राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के लिय आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुका हें । इसी सिलसिले में आज जिला सिरमौर की एक वर्चुअल बेठ्क जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष जगदीश परमार, महासचिव डॉ एम के कौशल, राज्य प्रवक्ता देव राज कन्याल खण्ड अध्यक्ष नौहरा धार जितेन्द्र चौहान, राजगढ अध्यक्ष प्रवीन शर्मा , सरहान खण्ड अध्यक्ष अनिल शर्मा, संगड़ाह अध्यक्ष चन्द्रमणि वर्मा, नहान अध्यक्ष सन्दीप कश्यप, पोंटा साहिब अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा, महिला विंग सद्स्य डॉ साक्षी चौहान, वंद्ना शर्मा, मैना भलुनी, पी टी एफ सरहान खण्ड अध्यक्ष आदि दर्जनो कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 फरवरी से पर्व सभी विधायको को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को विधान सभा में पुरजोर उठाने हेतु निवेदन कीया जायेगा तथा यदि पुरानी पेंशन बहाल नही होती, तो बजट सत्र के दौरान फरवरी माह में शिमला में एक अभूतपूर्व रेली की जायेगी जिसमें जिला सिरमौर से भी हजारो की संख्या में सभी विभागो के कर्मचारी भाग लेंगे। संघ ने आह्वान किया कि अब सभी कर्मचारी अपने स्तर पर घर घर जा कर लोगो को पेंशन की दोहरी नीति के खिलाफ मुखर होने के लिय प्रेरित करेंगे ।
संघ अध्यक्ष ने कहा कि हमें संशय हें कि प्रदेष की वरिष्ठ नौकरशाही जान बुझ कर इस मसले को उल्झा रही हें क्योंकि वह सभी लाखो रुपयों की मासिक पेंशन के हकदार हें । संघ ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि माननीय मुख्यमन्त्री महोदय की घोषणा के वाव्जुद भी स्मिति का गठन ना होना इस विषय पर सरकार की नकारात्मक सोंच का परिचायक हें।
परंतु कर्मचारी अब इस नो पेंशन योजना से इतने परेशान हें कि किसी भी हद तक जाने को तेयार हें ।



