विविध

विरोध: बार एवं रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने किया आबकारी निति का विरोध

No Slide Found In Slider.

बार एवं रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई आबकारी निति वर्ष 2022-23 का खंडन करती है। सरकार ने कोविद-19 में २ वर्षों की भारी आर्थिक मंदी के वावजूद बार मालिकों को किसी भी क्षेत्र मे राहत प्रदान नहीं की पिछले 4 वर्षो मे एसोसिएशन कई बार मुख्य मंत्री  से के समक्ष भी अपनी समस्या रख चुकी है परन्तु इस से भी समस्या जस की तस रही L-4,L-5 की बार फीस मे 18000 से 30000 तक की वृद्धि की गयी है और न ही माल उठो के कोटा को कम किया कोरोns के चलते बार वाले अपने फिक्स कोटा भी नहीं उठा पाए। जिस कारण अधिकांश बार वालो को कोटा न उठाने पर 15000 से 75000 तक का जुर्माना लगा है। हाल ही में बहुत बार आग्रह करने के वावजूद जुर्माने मे  राहत नहीं दी गई साथ ही साथ 1-3, L-4,L-5 की बार फीस में भी भारी वृद्धि की है जिसका की एसोसिएशन खंडन करती है। सरकार ने जनजातीय क्षत्रो बहुत सी छूट दी है परन्तु इन क्षेत्रो मे बार की संख्या न के बराबर है।बार एसोसिएशन सरकार से आग्रह करते है की आबकारी निति वर्ष 2022-23 को फिर दे रिव्यु किया जाये ताकि सभी बार कारोबारी अपने बिज़नेस को सुचरु रूप से चला सके।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close