विविध

इन स्थानों पर बिक़ेंगें पठाखे

शिमला ग्रामीण उपमंडल के अंतर्गत पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री के लिए 15 विभिन्न स्थलों के चयन की अधिसूचना जारी

 उप मंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार ने आज यहां शिमला ग्रामीण के तहत पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री के लिए 15 विभिन्न स्थानों को अधिसूचित किया है।
अधिसूचना के तहत उपमंडल की सुन्नी तहसील के मेला ग्राउंड सुन्नी, चौड़ा नाला बसंतपुर तथा जुब्बड़/दुर्गापुर नजदीक नडूखर गांव का चयन किया गया है। इसी प्रकार शिमला ग्रामीण तहसील के अंतर्गत भट्टाकुफर स्कूल मैदान, न्यू शिमला बस अड्डा नजदीक सेक्टर 6 कंगना धार, तलाई मंदिर ग्राउंड मशोबरा, पुलिस चौकी विकास नगर के नजदीक, प्राइमरी स्कूल शोघी ग्राउंड, रानी ग्राउंड कसुंपटी, विजयनगर टुटू नालागढ़ रोड ग्राउंड। इसके अतिरिक्त, जुन्गा तहसील के अंतर्गत जुन्गा चायल क्रॉसिंग, मार्केटिंग कमेटी बिल्डिंग कोटी के नजदीक खुले क्षेत्र में तथा ग्राम पंचायत जनेढ़घाट के ग्राउंड। उप-तहसील धामी के अंतर्गत खेल का चौरा तथा उप-तहसील जलोग के अंतर्गत जलोग में पुलिस चौकी के नजदीक सड़क किनारे खुले स्थान पर पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री की अनुमति है।
आदेशानुसार पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि चयनित स्थल पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री के लिए सुरक्षित हो तथा अग्निशमन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि फायर फाइटिंग सिस्टम प्रणाली सभी स्थानों पर उपलब्ध रहे।
यह आदेश 12 नवंबर 2023 तक लागू रहेंगे और सभी संबंधित एसएचओ आदेश के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेंगे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close