विशेष

घूसखोरी के मामलें में दो गिरफ्तार

सी बी आई ने पॉच लाख रु. की घूसखोरी के मामलें में एन एच पी सी के मुख्य महाप्रबन्धक (वित्त) एवं दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 

 सी बी आई ने पॉच लाख रु. की कथित घूसखोरी के मामलें में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एन एच पी सी), फरीदाबाद (हरियाणा) के मुख्य महाप्रबन्धक (वित्त) तथा रिश्वत देने वाले व्यक्ति सहित दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

 

 नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एन एच पी सी) के मुख्य महाप्रबन्धक (वित्त); निजी कम्पनी (संयुक्त उद्यम) के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट); एक निजी व्यक्ति; मुम्बई स्थित एक निजी कम्पनी (संयुक्त उद्यम) तथा अन्य अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। यह आरोप है कि उक्त निजी कम्पनी (संयुक्त उद्यम), कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के निकट स्थित एन एच पी सी के पार्वती हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (स्टेज-II) में कार्य कर रही थी। आगे यह आरोप है कि उक्त निजी कम्पनी के 1.36 करोड़ रु. (लगभग) एवं 1.9 करोड़ रु. (लगभग) के दो दावे और 2 करोड़ रु. (लगभग) के कुछ अतिरिक्त बिल लम्बित थे। निजी कम्पनी (संयुक्त उद्यम) के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) ने सी जी एम (वित्त), एन एच पी सी से उक्त भुगतान को शीघ्र करने का निवेदन किया, जिसके लिए सी जी एम (वित्त), एन एच पी सी ने कथित रुप से रिश्वत की मॉग की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 सी बी आई ने जाल बिछाया और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एन एच पी सी) के मुख्य महाप्रबन्धक (वित्त) को 5,00,000/- रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। निजी कम्पनी (संयुक्त उद्यम) के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (रिश्वत देने वाला व्यक्ति) तथा रिश्वत ले जाने वाले व्यक्ति को भी पकड़ा गया।

 

 फरीदाबाद (हरियाणा), कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) तथा दिल्ली में तलाशी ली गई जिसमें सम्पत्ति और वित्तीय लेन देन के दस्तावेज सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

 

 गिरफ्तार सभी आरोपियों को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close