ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: अलर्ट: कोविड काल में मध्य कुपोषित हो गए बच्चे

नही मिला संतुलित आहार, निम्न वर्ग के परिवार में ज्यादा दिक्कतें

राजधानी में मध्यम कुपोषित बच्चों का खुलासा हुआ है।  शिमला में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किए गए सर्वेक्षण के दौरान यह रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें इनका भार  तय  मानक के मुताबिक कम पाया गया है।

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सैंकड़ों बच्चे  मध्य कुपोषण का शिकार हुए हैं। जिसमें  अभी शिमला की रिपोर्ट सामने आई है ।शिमला में भी बहुत से बच्चे  मध्य कुपोषण का शिकार हुए हैं । हालांकि यह बच्चे कुपोषण की पूर्ण श्रेणी में नहीं है लेकिन मध्य कुपोषण की श्रेणी में आए हैं और इसे लेकर अब सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है । जिसमें उनका भार काफी कम पाया जा रहा है।

इसमें ज्यादातर बच्चों की उम्र 0 से 6 साल तक है। 

कोवीड में आई ये स्थिति

कोविड काल के दौरान इस विषय पर चिंता की तस्वीर सामने आ रही है। क्योंकि निम्न वर्ग के लोगों के साथ यह ज्यादा परेशानी पेश आ रही है ।इसमें खासतौर पर निम्न वर्ग के परिवार के बच्चे मध्य कुपोषण की श्रेणी में पाए गए हैं। लिहाजा प्रशासन को भी इस ओर गंभीरता से इस और कार्य करना होगा ।

ये निकले मध्य कुपोषित बच्चे…

WhatsApp Image 2024-04-15 at 11.05.08_f85751c1

 

 

0-3 साल तक के:-

M – F

19 – 20

3 – 2

6 – 7

1 – 3

2 – 4

2 – 4

 

3-6 साल तक के 

M – F

6 – 14

1 – 1

6 – 4

3 – 3

1 – 7

1 – 7

 

0-6 साल तक के 

M – F

25 – 34

4 – 3

12 – 11

4 – 6

3 – 11

3 – 11

 

Total all

59

7

23

10

14

14

 

बच्चों के शरीर के लिए सबसे आवश्यक है संतुलित आहार। यदि लंबे समय तक संतुलित आहार नहीं मिले तो ये ही बच्चों के शरीर को कुपोषण का शिकार बनाता है। 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close