विविध
अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नारा लेखन

आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में रोवर रेंजर इकाई के समन्वयक डॉ.हेम राज, डॉ.अंजू ठाकुर तथा दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें कला स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा अनामिका ठाकुर ने प्रथम स्थान, अंकिता ने द्वितीय तथा दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. पंकज बसोतिया, डॉ. प्रियंका बिंटा तथा श्री सोमेश्वर ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दिलीप शर्मा ने की। इस अवसर पर डॉ. गोपाल कृष्ण संघायक, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. राजकुमार, हपिंदर, श्री संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।




