विविध

सरकार कर्मचारी प्रतिनिधियों के तबादले कर सकती है परन्तु उनके इरादों का तबादला नहीं कर सकती

एचआरटीसी चम्बा यूनिट में पहुंचने पर चम्बा यूनिट के कर्मचारियों द्वारा खेमेन्द्र गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया।

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष  समर चौहान, उपाध्यक्ष  पूर्ण चन्द शर्मा, सचिव श्री खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता श्री संजय कुमार, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द एवम् सर्व श्री हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चन्द, देश राज, राय सिंह, धनी राम, सुख राम, प्रेम सिंह, अनित कुमार, ऋषि लाल, संजीव कुमार, नवल किशोर, टेक चन्द, विजय कुमार, यशपाल सुल्तानपुरी, सुशील कपरेट, ने संयुक्त ब्यान कहा है कि सरकार द्वारा प्रतिशोध की भावना सचिव खेमेन्द्र गुप्ता का तबादला शिमला से चम्बा किया गया था आज 11-04-2022 को खेमेन्द्र गुप्ता ने चम्बा में अपनी दिनचर्या पर उपस्थिति दे दी है। एचआरटीसी चम्बा यूनिट में पहुंचने पर चम्बा यूनिट के कर्मचारियों द्वारा खेमेन्द्र गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया।

No Slide Found In Slider.

 

स्वागत के पश्चात उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए खेमेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार कर्मचारी प्रतिनिधियों को कर्मचारियों की मांग को उठाने के लिए उन्हें उत्पीड़ित कर उनके तबादले दूर दराज के क्षेत्रों में कर रहे हैं सरकार कुछ भी कर ले। कर्मचारी प्रतिनिधियों के तबादले कर सकती है परन्तु उनके इरादों का तबादला किसी कीमत पर नहीं कर सकती। कर्मचारियों की मांगों को और दुगनी ताकत के साथ उठाते रहेंगे।

No Slide Found In Slider.

 

चम्बा यूनिट में स्वागत टीम में संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा, एचआरटीसी चम्बा यूनिट के कर्मचारी प्रतिनिधि सर्व श्री कुलदीप कुमार, चमन सिंह, मनोज कुमार, याकूब मोहम्मद, नजीर मोहम्मद, जगदीश शर्मा, गिरिराज सिंह, पृद्धि सिंह, देस राज, किशोरी लाल, तिलक राज सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

आज अप्रैल महीने की 11 तारीख हो गई है परन्तु एचआरटीसी के कर्मचारियों को अभी तक मासिक वेतन की अदायगी नही हुई है जिससे मालूम होता है कि सरकार व निगम प्रबंधन कर्मचारियों के हक हकूक देने के लिए कितने गम्भीर है। इसलिए समन्वय समिति ने निर्णय लिया है कि एचआरटीसी कर्मचारी 12 अप्रैल 2022 को विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे और दोपहर में पूरे प्रदेश में गेट मीटिंग कर अपना विरोध प्रकट करेंगे ताकि सोई सरकार व निगम प्रबंधन को कुंभकर्णी नींद से जगाया जा सके।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close