नई सोच, नया जोश — RKMV शिमला में केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी ने ली शपथ

राजकीय कन्या- महाविद्यालय शिमला में आज महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना की अध्यक्षता में केंद्रीय छात्र संघ के सत्र 2025-26 की गठित नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ का गठन पारदर्शी एवं पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया गया। यह प्रक्रिया एक संवैधानिक लोकतांत्रिक प्रणाली है जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान में आपसी सद्भाव, समरसता, सामंजस्य एवं नेतृत्व के गुणों का विकास करती है।
मनोनीत सीएससीए के अध्यक्ष पद पर नीतिका कुमरा M.Com 3rd Sem, उपाध्यक्ष पद पर अमृतांशु M.A History 1st Sem, सचिव पद के लिए स्वीटी देवी B.Sc 3rd Year, सह सचिव पद पर महक ठाकुर BCA 2nd year को शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त एनएसएस से एंजेल वर्मा व कुमारी नवीना, एनसीसी पलक सलोत्रा व सानवी रनायक, रेंजर शानू, स्पोर्ट्स से प्रियंका व पूजा, कल्चरल से दिव्या शर्मा व सिमरन रौतेला, क्लब्स एंड सोसायटी से मन्नत और मुस्कान खत्री को व
11 विभागीय प्रतिनिधि व 11 कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्राचार्या ने चुने हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रसंघ को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य सभी सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना आवश्यक है। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. कार्तिकेय चौहान डीएसडब्ल्यू डॉ. सुरेंद्र शर्मा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य व भारी संख्या
में छात्राएं सभागार में मौजूद रही।


