हिमाचल के स्कूली बच्चों के लिए विश्व बैंक का एक अहम प्रोजेक्ट जल्द ही विशेष राहत देने वाला है। जिसमें खासतौर पर बच्चों को उनके प्रिय विषय में ट्रेंड करने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में उनके पैरों पर खड़ा होने के रास्ते खोले जाएंगे।
गौर हो कि विश्व बैंक के इस वर्ष के अहम प्रोजेक्ट की एक विशेष बैठक आज केंद्रीय मंत्रालय के तहत आयोजित की जा रही थी जिसमें हिमाचल से राज्य समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी ऑनलाइन तौर पर जुड़े थे। यह बैठक कल भी आयोजित होने वाली है जो ऑनलाइन होगी।
इस प्रोजेक्ट में क्या-क्या खास रहेगा और क्या क्या बच्चों को शिक्षा सुधार के लिए हो सकता है इस बाबत आज खूब चर्चा हुई है।
हिमाचल के लिए भी ये गर्व करने वाली बात है कि हिमाचल भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है । देश के 6 राज्यों में हिमाचल ने भी इस प्रोजेक्ट को थाम रखा है। बीते 2 वर्ष से हिमाचल इस प्रोजेक्ट का हकदार रहा है जिसके तहत अब तीसरी मर्तबा बैठक आयोजित हुई है ।
जिसके बाद प्रोजेक्ट के तहत अगली धनराशि जारी की जाएगी गौर हो कि यह प्रोजेक्ट 6 वर्ष के लिए हैं हर वर्ष के लिए 100 करोड़ जारी किया जाना है लेकिन इस योजना की खास बात यह है कि प्रदेश के स्कूली बच्चों को इतना एडवांस्ड ट्रेंड किया जाए जो कॉन्वेंट स्कूलों से भी मुकाबला कर पाए।
हालांकि अब देखा जा रहा है कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों का दर्जा भी अब काफी बढ़ रहा है जिसमें उसकी व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार काफी कोशिश कर रहा है ।जिसके तहत ही केंद्र सरकार के तहत स्टार प्रोजेक्ट भी चला है वहीं इसके इलावा आज जो अहम बैठक आयोजित हुई है वह विश्व बैंक के तहत आयोजित की गई बैठक है ।
जिसके तहत हिमाचल के समग्र शिक्षा अभियान में भी अपना अहम योगदान दिया है। समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने आज बैठक की बारीकीयों पर गौर किया है। जिसके तहत ही बजट के अगले भाग के तहत हिमाचल के बच्चों के एजुकेशन उपग्रेडे शन पर भी काम किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए कई अहम भाग है जिसमें प्राइमरी स्तर , मिडल और हाई स्कूल के स्कूली बच्चों के लिए विशेष तौर पर अलग-अलग तरह से शिक्षा के स्तर सुधार और इमारत के सुधार को लेकर भी कई विशेष कार्यक्रम आयोजित है जिसमें खास तौर पर यह कार्यक्रम सम्मिलित है है कि कोई भी बच्चा जो जिसमें उसे अपने खास विषय में रुचि हो उसमें उसे ट्रेंड किया जाएगा। यानी कि उस छात्र को भविष्य में दो जून की रोटी कमाने के लिए दिक्कत ना हो उसे उस विषय में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ट्रेंड करने की कोशिश की जाएगी।

