पर्यावरण
हिमाचल में मौसम का मिज़ाज बदला — कोक्सर में बर्फबारी, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से ठंड बढ़ी

शिमला, 22 अक्तूबर।
हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। लाहौल के कोक्सर में 11.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि कुल्लू, मनाली, केलांग, भरमौर और भुंतर में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हालांकि 23 से 28 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य में अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, परंतु न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है।
विभाग के अनुसार, 27 अक्तूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे फिर बारिश या बर्फबारी का दौर शुरू होने की संभावना है।


