ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

असर इंपैक्ट: अब चूहें नहीं कुतर पाएंगे दवाओं के सैंपल

असर न्यूज़ में मामला सामने आने के बाद जिला सीएमओ ने लिया मौके का जायजा

No Slide Found In Slider.

जिला ड्रग इंस्पेक्टर के ड्रग स्टोर रूम की हालत अब  दो साल के बाद सुधरेगी। चूहों के कारण ड्रग् स्टोर में दवाओं के कई महत्वपूर्ण सैंपल खराब हो रहे थे जिसे लेकर असर न्यूज़ ने एक स्पेशल लाइव स्टोरी से इस मामले को प्रशासन के समक्ष रखने की कोशिश की है। स्टोर की हालत 2 साल से बदतर थी।

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए जिला सीएमओ ने मौके का जायजा लिया और वहां की स्थिति पर गंभीरता जाहिर करते हुए वहां की तमाम उन दिक्कतों को दुरुस्त करने की हामी भरी जिससे दवाई खराब हो रही थी। गौर हो कि लगभग 2 साल से उक्त स्टोर में कई दवाओं के ऐसे सैंपल खराब हो रहे थे जो बाद में न्यायिक जांच का एक अहम आधार भी बनते हैं असर न्यूज़ द्वारा उठाए गए मामले के बाद अब जल्द ही ड्रग स्टोर का रूप बदलने वाला है। उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल और निजी केमिस्ट के पास से दवाओं के सैंपल जांच के लिए, लिए जाते हैं और उन्हें कंडाघाट लैब गुणवत्ता जांच के लिए भेजा जाता है लेकिन उससे पहले इन सैंपल को एक सही जगह रखना बेहद जरूरी है क्योंकि यह जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला रहता है।दवाओं को सुरक्षित रखना एक न्यायिक प्रक्रिया के लिए भी जरूरी रहता है जिसमें यदि दवा की गुणवत्ता खरी नहीं उतरती है तो उसका सैंपल आगामी कार्रवाई के लिए भी सुरक्षित रखना पड़ता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close