विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सी.पी.आर. (Cardio Pulmonary Resuscitation) तथा प्राथमिक उपचार (First Aid) के बारे में जानकारी दी

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में सी.पी.आर. जागरूकता सप्ताह (13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025) का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सी.पी.आर. (Cardio Pulmonary Resuscitation) तथा प्राथमिक उपचार (First Aid) की महत्ता से अवगत कराना है।
विद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी श्री रमन कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर की रिसोर्स पर्सन डॉ. गंगा शर्मा एवं सहायक सचिव, रेडक्रॉस शाखा शिमला, श्री सुरेंद्र गौतम का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को रेडक्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों, लक्ष्यों एवं मानव सेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. गंगा शर्मा ने विद्यार्थियों को सी.पी.आर. (हृदय पुनर्जीवन प्रक्रिया) की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा मॉडल के माध्यम से व्यावहारिक प्रदर्शन (Practical Demonstration) भी किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की चोटों में प्राथमिक उपचार के तरीके भी समझाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा सी.पी.आर. शपथ (Pledge) भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता, एवं स्टाफ के सभी सदस्य तथा 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता ने मुख्य प्रशिक्षक एवं लगभग 30 प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने एवं दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय के रेडक्रॉस इकाई के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में मानवता, सेवा भावना एवं जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

