ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
बड़ी खबर: शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन जल्द

शिक्षा विभाग के तहत दो-तीन दिनों के भीतर प्रधानाचार्य की लगभग 256 पदों पर पदोन्नति होने जा रही है जिसमें 190 के आसपास मुख्याध्यापक एवं 66 के आसपास प्रवक्ता प्रधानाचार्य बनेंगे।हिमाचल राज्य अध्यापक संघ के मुताबिक
साथ ही 400 के आसपास स्कूल प्रवक्ता पदोन्नत होने जा रहे हैं स्कूल प्रवक्ताओं की डीपीसी फाइनल होकर शिक्षा मंत्री को अप्रूवल के लिए आ चुकी है जो एक-दो दिन में जारी हो सकती है ।

