शिक्षा

वॉलीबॉल का खिताब नौहराधार के नाम

डॉक्टर यशवंत सिंह परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार के प्रांगण में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की जिला स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिताएं कल समाप्त हुई इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं में बहुत ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिले।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जहां वॉलीबॉल में नौहराधार जोन ने कड़े मुकाबले में परम्परागत विजेता राजगढ़ से ट्रॉफी जीत कर अपने नाम की , वहीं कबड्डी में पोटा साहिब जोन ने शिलाई को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया, खो खो में नहान ने राजगढ़ खंड को हराया इसके अतिरिक्त योग में राजगढ़ जोन के सनौरा विद्यालय ने प्रथम तथा नौहराधार विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी प्रताप ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के सभी आठ खंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया। नौहराधार खंड प्रभारी मधुपुंडीर ने वॉलीबॉल की ऐतिहासिक जीत पर अपने खंड के सभी विद्यार्थियों तथा खेल प्रशिक्षक हिमांशु चौहान, वीरेंद्र कुमार विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, महिपाल, पुंडीर ,यशपाल ठाकुर तथा ब्रिज ठाकुर आदि की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि नौहराधार खंड ने लंबे क्षेत्र के बाद वॉलीबॉल में शानदार वापिसी की हैं आशा हैं यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन जलशक्ति विभाग नौहराधार के अधिशाषी अभियंता अजय वर्मा ने की इस अवसर पर संगठन सचिव गुमान सिंह, संगड़ाह खंड पंचायत समिति अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, चौकर पंचायत प्रधान शशिकमल चौहान, केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव सुनील कमल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोहित शर्मा, केंद्र मुख्य अध्यापक रूपराज कमल, जय प्रकाश चौहान , सोमदत्त आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विषय के प्रवक्ता हिमांशु चौहान ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सभी प्रतिभागी छात्रों एवं उनके प्रशिक्षकों, स्थानीय व्यापार मंडल , ग्राम पंचों, महिला मंडल, युवा मंडल तथा विभिन्न विभागों तथा अन्य सभी क्षेत्रवासियों का इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close