अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ने दी बधाई, कहा—शिक्षक हर संकट में भविष्य गढ़ने को प्रतिबद्ध

All India Federation Of Teachers Organisation
National president
Dr.Ashwani Kumar 09418003133
आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन ने अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस को मानते हुये आज विश्व भर के सभी शिक्षकों को बधाई दी उल्लेखनीय है कि अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पाँच अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है।इस दिन कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है।
इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की हुई उस संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है जिसमें अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे। इसे 1994 के बाद से प्रतिवर्ष लगभग सौ से अधिक देशों में मनाया जा रहा है एजुकेशन इंटरनेशनल जो की अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों का बहुत बड़ा संगठन है और आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन इसी से सम्बद्ध एक संघठन है ! इस दिवस पर आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार , सेक्ट्री जनरल सी.एल.रोज राष्ट्रीय प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ने आज जारी एक प्रेस बयान में बताया कि विश्व आज इन दिनों बढ़ी विकिट परिस्थितियों से गुजरा है और शिक्षकों को बढ़ते संकट के बिच भी भविष्य को तराशना है फेडरेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि संकटों के समय भी देश के शिक्षकों ने बेहत्तर कार्य किया है !
ऑनलाइन शिक्षा का ज़िम्मा भी उठाकर छात्रों को प्रोत्साहित कर उन्हें डिजिटल शिक्षा से जोड़कर सजगता के साथ संयम और अनुशासन का प्रेरणादाई पाठ पढ़ा रहे उन्होंने बताया की शिक्षक एक बेहत्तर भविष्य का निर्माण करने के लिये हमेशा कार्य करते रहेंगे और आने वाली सभी चुनौतियों का बेहत्तर ढंग से सामना करेंगे



