विविध

हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह

कार्यालप्रधान महालेखाकार में हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रमका आगमन आरंभिक भाषण द्वारा किया गया हैं l मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार महोदय को हिमाचली टोपी मफलर पहनाकर सम्मानित किया गया l मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार नेदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l कार्यालय केसंगीत क्लब के सदस्यों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किए गए l प्रधानमहालेखाकार ने कार्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका हिमप्रभा काविमोचन भी किया गया l इस अवसर पर गीत नृत्य भी प्रस्तुतकिया गया l प्रधान महालेखाकार द्वारा सम्मानित व्यक्तियों कोपुरस्कृत भी किया गया l

                           

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओंजैसे कविता पाठ में प्रथम स्थान श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने प्राप्तकिया, दवितीय स्थान श्री शैलेश सोनी ने प्राप्त किया, तृतीय स्थानश्री संजय शर्मा ने प्राप्त किया l टिपण्ण आलेखन में श्री उमेशभारद्वाज ने पहला स्थान प्राप्त किया, श्री अंगद कुमार ने दवितीयस्थान, श्री जगदीश राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l चित्र देखोकहानी लिखो में प्रथम स्थान श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने प्राप्तकिया, दवितीय स्थान श्री उमेश भारद्वाज ने प्राप्त किया, तृतीयस्थान श्री जितेंदर कुमार मीणा ने प्राप्त किया l श्रुतलेख में श्री नीरज यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया, श्री अभिषेक मोर्य ने दवितीय स्थान, सुश्री स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l निबंधलेखन में श्री अभिनेश मीणा ने पहला स्थान प्राप्त किया, श्री हर्षचौहान ने  दवितीय स्थान, श्री अभिषेक मोर्य ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया l आशुभाषण में श्री शैलेश सोनी ने पहला स्थान प्राप्तकिया, श्री संजय कुमार शर्मा ने  दवितीय स्थान, श्री अंगद कुमार नेतृतीय स्थान प्राप्त किया l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close