आज़ादी की अभिव्यक्ति कार्यक्रम ने बांधा समा
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 76 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में शायर के सौजन्य से फूड टैरेस पी सी चेंबर शिमला के संयुक्त तत्वावधान में 14 अगस्त 2022 को आज़ादी की अभिव्यक्ति कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

सुरमई संध्या कार्यक्रम Open Mike Fest की अध्यक्षता हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यकार भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत डा. के. आर. भारती जी ने की। अतिथि सुश्री आरती गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के सूत्रधार अन्शुमन कुठियाला ने कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए तिरंगे की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे कब-कब तिरंगा फहराने के लिए बनाए गये अधिनियमों में संशोधन किये गये।
डा. प्रियंका वैद्य और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के सीनियर फैलो, विशेष अतिथियों ने भी देश भक्ति से ओतप्रोत संस्मरण, गीत और कविताएं सुनाई।
हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय और राजकीय महाविद्यालय संली के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत, कविता, कहानी संस्मरण सुनाए । इस कार्यक्रम में आयुषी पाठक, रुपेश कुमार, अमृता राणा, तनु शुक्ल, तनुता, रितिक सूद, साक्षी शर्मा, अर्पिम शर्मा, रोहित मेहता, पिता, अंजलि, शिवानी, प्रदीप कुमारा बोगरा, उषा
शीना प्रो. उषा मिश्रा, डॉ शालिनी साहनी, डॉ. प्रियंका वैध, प्रो. मनोरमा तथा लक्ष्य ठाकुर ने शिरकत
की। इन सब प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
डा. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “हिमाचल स्वाधीनता आन्दोलन का इतिहास ” सभी प्रतिभागियों को भेंट स्वरुप प्रदान की गई।
राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत रचनाओं और गीतों ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कुल्लू और जीरकपुर से भी प्रतिभागी Open Mike Fest में भाग लेने पधारे थे। शिमला में अपनी तरह का यह अनूठा अविस्मरणीय कार्यक्रम रहा।
पी.सी. नौम्बर्स फूड टैरेस में आयोजित इस कार्यक्रम की खूबसूरती देखते ही बनती थी। देश भक्ति के गीतों की गूंज जाखू हनुमान मंदिर तक सुनी गई।


