विविध

देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व लोकसभा, राज्यसभा , राज्यों की विधानसभा में दिया है

No Slide Found In Slider.
देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कांग्रेस पार्टी का विषेष योगदान रहा है । देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व लोकसभा, राज्यसभा , राज्यों की विधानसभा में दिया है । जहां प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का इस देष के  विकास के लिए एक बहुत बडा योगदान रहा है, जिसको देखते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने श्रीमति इंदिरा गांधी को एक दुर्गा का रूप दिया था। हम सभी देष की महिलाओं को इस पर गर्व महसूस होता है । यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा सिंह ने रामपुर में आयोजित महिला  सम्मेलन  को संबोधित करते हुए कही! प्रदेष कांग्रेस की अध्यक्षा बनाये जाने पर उन्होने श्रीमति सोनिया गांधी व हाईकमान के षिर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है । उन्होने कहा कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष के पहले दौरे से ज़िला किन्नौर एवं रामपुर में जो भारी जन समर्थन व प्यार मिला उससे लगता है कि जनता भाजपा कि जनविरोधी एवए दमनकारी नीतियों से तंग आ चुकी है !

No Slide Found In Slider.

श्रीमति प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जहां 18 वर्ष के नौजवानों को मत देने का अधिकार दिया वहीं इस देष की महिलाओं को स्थानीय निकायों, जिला परिषद्, पंचायत समितियों व पंचायतों में 50 प्रतिक्षत का आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है जिसको हमें हमेषा याद रखना होगा, उन्होंने कहा कि इस प्रदेष में पूर्व मुख्यमंत्री  सर्व0 श्री वीरभद्र सिंह जी आज हमारे बीच में नहीं है परंतु जिस प्रकार उन्होंने  अपने जीवन के 60 वर्ष प्रदेष की जनता की सेवा में लगाया उसको प्रदेष की जनता कभी भूला नहीं सकती वे आज भी लोगों के दिलों में बसे है जिसका हाल ही में समपन हुए 3 विधानसभा व 1 मंडी लोकसभा उपचुनाव में हुई कांग्रेस की जीत उसका जीता जागता प्रमाण  है । जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में होगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जहां इस बात का दावा कर रही है कि हमने उज्जवला योजना के तहत मुफत रसोई गैस महिलाओं को दी है जबकि उसके बाद 1100 रूपये देकर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना पड रहा है इस महंगाई के दौर में आज महिलाओं को अपनी रसोई चलाना बहुत मुष्किल को रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं श्रीमति समृति ईरानी, स्वर्गीय श्रीमति सुषमा स्वराज ने संसद के बाहर 2014 में केंद्र की श्री मनमोहन सिंह  सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर जो आंदोलन किया था जिसमें भाजपा के नेताओं ने देष की जनता से वायदा किए थे जिसमे भाजपा ने कहा था कि यदि हमारी सरकार केंद्र में बनी तो इस बढती महंगाई को तुरंत रोका जाएगा। 2014 के बाद जबसे केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तबसे आज तक इन 8 वर्षों में महंगाई चरम सीमा पर है जिसमें रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2014 में जहां 410 रूपये थी वहां भाजपा की इस सरकार ने आज 1100 रूपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है जिसके कारण महिलाओं को मजबूरन फिर से लकडी का चूल्हा जलाने पर मजबूर होना पड रहा है ।

No Slide Found In Slider.

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री मुकेष अग्निहोत्री ने कहा कि विकास पुरूष हिमाचल के आधुनिक निर्माता स्वर्गीय श्री वीरभद्र सिंह के योगदान को हिमाचल की जनता भूल नहीं सकती कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा बनाये गये विकास के मॉडल को लेकर 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनता के बीच में लेकर जाएगी । भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेष में एक जन जागरण अभियान षीर्घ चलाएगी जिसमें बढती महंगाई, भ्रष्टाचार व  प्रदेष में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेष की जनता को अवगत करवाया जाएगा । कांग्रेस महासचिव एवं षिमला ग्रामीण के विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देष व प्रदेष के बेरोजगार नौजवानों के साथ जो धोखा किया है उसको इस देष और प्रदेष के नौजवान भलि-भांति जानते है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बढते भ्रष्टाचार के खिलाफ  कांग्रेस पार्टी पूरें प्रदेष में अभियान चलाएगी । प्रदेष महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमति जैनब चंदेल ने श्रीमति प्रतिभा वीरभद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा बनाये जाने पर श्रीमति सोनिया गांधी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके बनने से जहां पूरे प्रदेष में महिलाओं का सम्मान  बढा है वहीं कार्यकताओं में एक नई उर्जा का संचार हुआ है रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक एवं प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री नंद लाल ने कहा कि प्रदेष की जनता चुनाव के इस आखरी वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं के झांसे में आने वाली नहीं है, प्रदेष के लोगों ने इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन पूरी तरह बना लिया है । सम्मेलन को रामपुर ब्लाॅक के अध्यक्ष श्री सतीष वर्मा, महिला अध्यक्ष ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर रोहडू क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेष महासचिव मोहन लाल बरागटा, जिला परिषद् की अध्यक्षा एवं प्रदेष कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमति चंद्रप्रभा नेगी, जिला एवं ब्लाॅक के पदाधिकारी एवं पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close