जल्द से जल्द कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक कारवाई जाये

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनो के चुने हुए पदाधिकारियों के महासंघ JCC पिछले दो सप्ताह से आंदोलनरत है जिसके निरंतरता में आज दिनांक 04.03.2022 को भी JCC के आव्हान पर जेसीसी पदाधिकारियों ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में क्रमिक धरना जारी रहा जोकि 15वें दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पर अभी भी जूं तक नहीं रेंगी है तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है जिसके चलते समस्त कर्मचारी समुदाय में आक्रोश बढता जा रहा है । महासंघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आगहा किया है कि शिकायत निवारण समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए अन्यथा महासंघ को आगामी रणनीति के तहत दूसरे चरण के आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी । जेसीसी निर्णय अनुसार धरना यथावत आगामी कार्य दिवस में भी जारी रहेगा ।
JCC की यह मांग है कि जल्द से जल्द कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक कारवाई जाये और उसमे लिए जाने वाले फैसलों को लागू करें।



