शिक्षा

ऑकलैंड हाउस स्कूल में मिडल सेक्शन स्पीच डे धूमधाम से मनाया गया

ऑकलैंड हाउस स्कूल में मिडल सेक्शन स्पीच डे धूमधाम से मनाया गया

शिमला, 25 सितंबर: ऑकलैंड हाउस स्कूल, शिमला में मिडल सेक्शन स्पीच डे का आयोजन बड़े उत्साह और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. (श्रीमती) ममता मोक्ता, प्रोफेसर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय उपस्थित थीं।

उत्सव की शुरुआत भजन “Ten Thousand Reasons” से हुई, इसके बाद विद्यार्थियों ने अंग्रेज़ी नाटक “A Light For Palace Fire” और हिंदी नाटक “अनोखा इलाज” प्रस्तुत किय जिसके के माध्यम से सामाजिक एवं नैतिक संदेश दिए। स्कूल के कोयर ने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। पंजाब, कुमाऊँ और राजस्थान की पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुतियाँ और शास्त्रीय नृत्य की सुंदरता ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को उजागर किया। इसके अलावा पियानो रीसाइटल और वाद्य संगीत कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की संगीत प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती स्माराकी सामंतरोय ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक प्रगति, सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियाँ और समग्र शिक्षा पर जोर को उजागर किया गया।

 

मुख्य अतिथि डॉ. ममता मोक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “जब नेतृत्व युवा होता है तो किसी भी संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों में आत्मविश्वास, ऊर्जा और सबसे बढ़कर दया जैसे मूल्यों का संचार कर रहा है। स्पीच डे को उन्होंने विद्यालय की आत्मा का दर्पण बताते हुए कहा कि यहाँ अभिव्यक्ति और सीखना हाथ से हाथ मिलाकर चलता है। साथ ही उन्होंने छात्रों को मज़बूत नींव प्रदान करने में शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close