मशोबरा में “Bag Free Day” पर सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं वीर गाथा प्रोजेक्ट के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में आज “Bag Free Day” के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षित यातायात, स्वास्थ्य जागरूकता एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
विद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वावधान में चित्रकला, लेखन, निबंध लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने विचारों व रचनात्मकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया।
आज इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियाँ जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग तथा यातायात नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
इसी क्रम में “स्वस्थ नारी – सशक्त नारी” अभियान के तहत विद्यालय में स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर भी आयोजित हुआ। कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया तथा कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं के रक्त नमूनों एवं हीमोग्लोबिन की जाँच की गई।
इस अवसर पर एक और कार्यक्रम “वीर गाथा प्रोजेक्ट” के अंतर्गत भी आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, स्लोगन लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से वीरता, देशभक्ति और बलिदान की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत किया।
इन सभी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं देशभक्ति का सशक्त संदेश प्रसारित किया गया।

