शिक्षा

ऑकलैंड हाउस स्कूल, शिमला में जूनियर वार्षिक दिवस उत्सव

No Slide Found In Slider.

 

शिमला, 19 सितम्बर 2025:

No Slide Found In Slider.

ऑकलैंड हाउस स्कूल, शिमला में जूनियर सेक्शन का सांस्कृतिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री ओशिन शर्मा, एच.पी.ए.एस., एस.डी.एम. शिमला अर्बन रहीं, जिन्होंने नन्हे विद्यार्थियों की आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की।

No Slide Found In Slider.

कार्यक्रम की शुरुआत फॉर्म-I के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भजन “Here I Am to Worship” से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। इसके पश्चात फॉर्म-II के छात्रों ने “The Toy Shop” नामक रंगारंग नाटक प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी., तथा फॉर्म I और II के छात्रों ने विभिन्न गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। “आया वो लालरिया,” “I’m So Happy,” “Believer,” “पंजाबी डांस,” “चुन चुन करती आई चिड़िया,” “My Bestie,” तथा “गुजराती डांस” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही “Kookaburra” जैसे एक्शन सॉन्ग और “Golden Melodies” तथा “राजस्थानी डांस” जैसी प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता को उजागर किया।

कार्यक्रम में Annual Report भी प्रस्तुत की गई जिसे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्मारकी समंथरॉय ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी में देशभक्ति और एकता की भावना जगाई। अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव बताया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close