विविध
एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट एवं संबद्ध विज्ञानों में फैकल्टी भर्ती

एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी होटल मैनेजमेंट एवं संबद्ध विज्ञानों में योग्य और अनुभवी फैकल्टी की भर्ती कर रही है। सहायक प्रोफेसर एवं सह-प्रोफेसर पदों हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। उम्मीदवार के पास मास्टर इन होटल मैनेजमेंट (MHM) की डिग्री तथा फूड प्रोडक्शन (होटल मैनेजमेंट) में कम से कम दो वर्ष का औद्योगिक अनुभव होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त फिजियोथेरेपी (न्यूरोलॉजिकल/कार्डियोपल्मोनरी/स्पोर्ट्स), रेडियोग्राफी, ऑप्टोमेट्री एवं कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना सीवी hr@agu.edu.in पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु www.agu.edu.in पर जाएँ अथवा संपर्क करें: 9816222000.


