लगातार बारिश से तीन सितंबर शिमला में स्कूल–कॉलेज बंद, ऑनलाइन क्लासें होंगी जारी
पहले दो फर्जी अधिसूचना हो रही थी सोशल मीडिया पर शेयर , डीसी ने की पुष्टि

लगातार बारिश से शिमला में स्कूल–कॉलेज बंद, ऑनलाइन क्लासें होंगी जारी
शिमला, 2 सितम्बर।
जिला शिमला में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बरसात के कारण भूस्खलन, पेड़ गिरने, सड़कें बंद होने, ट्रांसफॉर्मर खराब होने और पेयजल आपूर्ति बाधित होने जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं।
भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) की ताज़ा चेतावनी में आने वाले दिनों में कई स्थानों पर भूस्खलन की आशंका जताई गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप (IAS) ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान—जिनमें स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग संस्थान शामिल हैं—को 3 सितम्बर, बुधवार तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि शिक्षकों और प्रशासनिक स्टाफ को संस्थानों में उपस्थित होने से छूट रहेगी, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित हों।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई संस्था इन निर्देशों का पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 आदेश की प्रतियां सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को भेज दी गई हैं और डीआईओ शिमला को निर्देश दिया गया है कि इस आदेश को जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।




