शिक्षा

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स में वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक खेल दिवस

शिमला, 29 अगस्त, 2025: ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स, शिमला में वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि शिमला नगर निगम के महापौर श्री सुरेंद्र चौहान रहे। कार्यक्रम में उप महापौर श्रीमती उमा कौशिक और पार्षद श्रीमती मीना चौहान ने भी शिरकत की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने जिम्नास्टिक, कराटे, योगा, एरोबिक्स और पी.टी. ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे सॉफ्ट बॉल, हाई जम्प, शॉट पुट, रिले रेस और रस्साकशी में भाग लिया। शिक्षकों और अतिथियों की दौड़ ने भी कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया।
प्रतियोगिताओं में वर्शा ठाकुर, अर्शिया शर्मा, भाविशा कुंथलरिया और शब्दिता चौहान जैसी प्रतिभाशाली छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
सामूहिक परिणामों में मैथ्यू हाउस प्रथम, लेफ्रॉय हाउस द्वितीय, करंट हाउस तृतीय और फ्रेंच हाउस चतुर्थ स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं के अनुशासन, खेल भावना और उत्साह की सराहना की तथा उन्हें पढ़ाई और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close