शिक्षा
कक्षा 12 की परीक्षा में फिर छाई लॉरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल की बेटियां
आज दिनांक 22 जुलाई को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) नई दिल्ली द्वारा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कि लॉरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल की छात्राओं का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। परीक्षा में भाग लेने वाली सभी 140 छात्राओं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। विज्ञान के दोनों संकायों के मेडिकल संकाय से लक्षिता ठाकुर 96.8%, मेघल शर्मा 95.2% तनवी उतरेजा 94.2% नॉन मेडिकल संकाय से आस्था भैक 96.8% श्रेष्ठा शर्मा 94.6% कला संकाय से अनुष्का शर्मा 96.4% अनमोल चौहान 96% सलोनी चौहान 95.2% सभ्या कंवर 94.6% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं कें उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग को शुभकामनाएँ दीं।




