खास खबर : हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों के हाथ लगी निराशा

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना संघ का कहना है की हिमाचल के इतिहास में शायद ही एसा कभी पहले हुआ हो कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की कोई भी बात न मानी हो पुरानो पेंशन बहाली हेतु समिति बनाने तथा 2009 की केन्द्र सरकार की अधिसूचना की हिमाचल में 15 अप्रेल तक लागू करने का आश्वासन मुख्यमंत्री महोदय ने 20 मार्च को बजट सत्र के अन्तिम दिन किया था शायद ही किसी को एसी आशा हो कि इत्ना जल्दी एसा धोखा होगा इसके अतिरिक्त अनुबंध कार्यकाल को 2 वर्ष का करने, महंगाई भत्ते की लम्बित 3 किश्तो को देना , वेतन विसंगतियों को दूर करना आदि भाजपा के द्रष्टि पत्र की कर्मचारियों से सम्बंधित अन्य वादो के बारे में एक भी घोषणा नही हुई, पालमपुर एवं सोलन के नतीजो से संकेत के मध्य्नजर कर्मचारियों की यह नाराजगी निसन्देह सरकार को आगामी चुनाव में प्रभावित करेगी।हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना संघ की राज्य कार्यकारिणी की 18 अप्रेल 2021 को सोलन के जिला सोलन में इस विषय पर आगामी कार्यवाही हेतु राज्य स्तरीय बेठक होगी




