आक्रोश: 2500 एसएमसी अध्यापक क्रमिक अनशन पर
ये अनशन तब तक दिन रात जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा

एसएमसी अध्यापक क्रमिक अनशन की राह पर
आज दिनांक 27/12/2024 से प्रदेश के 2500 एसएमसी अध्यापक उपायुक्त कार्यालय के बाहर दिन रात क्रमिक अनशन में बैठ गए हैं अध्यापकों का कहना है कि 28 जून 2023 को एक अधिसूचना की गई है जिसमे एसएमसी अध्यपकों के नियमतीकरण के लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था और इस सब कमिटी को 31 दिसंबर 2023 से पहले अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपनी थी। कैबिनेट सब कमेटी में चेयर मैन शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर हैं और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा अनिरुद्ध सिंह इसमें सदस्य हैं। 31 दिसंबर की तिथि जा चुकी है अभी तक नियमतीकरण हेतु कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। सरकार द्वारा अन्य सभी अस्थाई अध्यपकों को बहुत ही कम समय में नियमित किया है और हमारी सेवाएं 12 वर्षों से नियमित तौर पर ली जा रही और अभी तक पीरियड बेस्ड ही बना के रखा है जबकि तकनीकी शिक्षा और और उर्दू पंजाबी पीरियड बेसिस अध्यापक जो इसी तरह की नीति के तहत लगाए थे जिनकी सेवाएं 6 वर्षों के बाद नियमित की गई और हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है एसएमसी अध्यपकों का कहना है कि बच्चों की परीक्षा का दौर है और हमे मजबूरन सड़कों पर आना पड़ रहा है। ये अनशन तब तक दिन रात जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा



