विविध

एन्‍युअल ट्रेनिंग कैम्‍प – 205 का शुभारंभ, ईटर्नल यूनिवर्सिटी, बरू साहिब

 

बरू साहिब, 15 अगस्‍त 2025: नेशनल कैडेट कोर (NCC) का एन्‍युअल ट्रेनिंग कैम्‍प (ATC)–205, 15 अगस्‍त 2025 को ईटर्नल यूनिवर्सिटी, बरू साहिब में प्रारंभ हुआ, जो 24 अगस्‍त 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इस कैम्‍प में लगभग 575 कैडेट्स, 10 एएनओ एवं सीटीओ, 2 अधिकारी तथा 15 पीआई स्‍टाफ इंस्‍ट्रक्‍टर्स भाग ले रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र के सबसे बड़े एवं उत्‍साहपूर्ण प्रशिक्षण आयोजनों में से एक बन गया है।

उद्घाटन समारोह में कैम्‍प कमांडेंट कर्नल विवेक भटारा ने कैडेट्स का स्वागत किया और उन्‍हें अनुशासन, एकता एवं नेतृत्‍व के मूल्‍यों को आत्‍मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि इस कैम्‍प का उद्देश्‍य केवल सैनिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि कैडेट्स के समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी बल दिया गया है।

10 दिवसीय कैम्‍प के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, नक्‍शा पढ़ना, प्राथमिक चिकित्‍सा, फायरिंग प्रैक्टिस तथा शारीरिक प्रशिक्षण जैसी कठोर गतिविधियों से गुजरना होगा। साथ ही नेतृत्‍व, संचार कौशल, प्रेरणादायक व्‍याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियां भी उनके अनुभव को और समृद्ध करेंगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

कैम्‍प की एक विशेष झलक कैडेट कृतिका का अभिनंदन रहा, जिन्होंने हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की है। उन्‍होंने अपने प्रेरणादायी अनुभव कैडेट्स के साथ साझा किए। इस अवसर पर कैम्‍प कमांडेंट ने उन्‍हें उनके अभियान की कोलाज स्मृति-चिह्न तथा ₹5100 की नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया।

इस कैम्‍प की विशेषता है कैम्‍प कमांडेंट कर्नल विवेक भटारा की व्‍यक्तिगत भागीदारी, जो कैडेट्स को मार्गदर्शन और परामर्श देने में गहरी रुचि ले रहे हैं।

इस कैम्‍प का उद्देश्‍य न केवल सैनिक प्रशिक्षण देना है, बल्कि जीवन कौशल, आत्‍मविश्‍वास, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना भी कैडेट्स में विकसित करना है। कर्नल विवेक भटारा और उनकी प्रशिक्षक टीम कैडेट्स को भविष्‍य के जिम्‍मेदार नागरिक एवं राष्‍ट्र के भावी नेतृत्‍व के रूप में तैयार करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close