सम्पादकीय

ऊना बल्क ड्रग पार्क में 6 मल्टी-फ्यूल बॉयलर और 30MW टर्बो जनरेटर लगाने की योजना

₹300.28 करोड़ की बल्क ड्रग पार्क परियोजना के प्री-बिड सवाल सुलझे, निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू

ऊना बल्क ड्रग पार्क में 6 मल्टी-फ्यूल बॉयलर और 30MW टर्बो जनरेटर लगाने की योजना

13 अगस्त, 2025 शिमला। हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HPBDPIL) की 10वीं बैठक हिमाचल प्रदेश सचिवालय में माननीय उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा ऊना में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क हेतु कॉमन स्टीम-टर्बाइन पावर जनरेशन एवं स्टीम डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के डिज़ाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग से संबंधित प्री-बिड प्रश्नों पर चर्चा की गई।

 

इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹300.28 करोड़ है, जिसमें 6 मल्टी-फ्यूल बॉयलरों की स्थापना (300 TPH स्टीम आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु) तथा 30 मेगावाट टर्बो जनरेटर की व्यवस्था (बिजली सह-उत्पादन के लिए) शामिल है, जो पार्क में स्थापित होने वाले एपीआई (API) यूनिट्स को आपूर्ति करेंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

बैठक में श्री आर. डी. नज़ीम, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग), डॉ. यूनुस, आईएएस, प्रबंध निदेशक-कम-सीईओ HPBDPIL, श्री विजय वर्धा, आईएएस, विशेष सचिव (वित्त), डॉ. ऋचा वर्मा, आईएएस, प्रबंध निदेशक, HPSIDC, श्री तिलक राज शर्मा, अतिरिक्त सीईओ-कम-समन्वयक HPBDPIL तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

माननीय उद्योग मंत्री ने राज्य सरकार की इस राष्ट्रीय महत्व की परियोजना को सुचारू एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्री-बिड संबंधी सभी बिंदुओं का समाधान कर लिया गया है और निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। परियोजना के समय पर निष्पादन के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close