शिक्षा

छात्रों के लिए अनुसंधान, अन्वेषण जरूरी

 

 

 

आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन ने अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस पर बिश्व के छात्रों बधाई दी है ! आज जारी एक प्रेस बयान में आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार , सेक्ट्री जनरल सी.एल.रोज कार्यकारी अध्यक्ष हितेष भाई पटेल , सलाऊद्दीन ,रश्मि सिंह , वित्त सचिव रणजीत सिंह राजपुत्त , राष्ट्रिय प्रेस सचिव प्रेम शर्मा , सलाहकार राजेंद्र खशिया, उपाध्यक्ष सतपाल भूरा, एन जी रेडडी, श्रीपाल रेडडी,सालिगराम प्रजापति ,श्रीमती शिल्पा नायक चेयरपर्सन महिला विग ,उप सचिव सोनल के पटेल , सहसचिव केसर सिंह ठाकुर, रजनीश राणा , अरत भजन साहू ,सचिव डॉ निशा शर्मा ,सोहन मंजिला नॉर्थ जोन कमेटी चेयरमैन केदार रांटा आदि ने बताया की आज देश भर में विभिन्न स्थानों पर विजय दशमी के साथ साथ विश्व छात्र दिवस का भी आयोजन किया गया उल्लेखनीय हैं कि

दुनियाभर में हर वर्ष 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ मनाया जाता है. यह दिवस भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संगठन (U.N.O) ने उनके जन्मदिन 15 अक्टूबर 2010 को ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ घोषित किया था.

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

15 अक्टूबर 2010 को , संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) ने शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिशों के लिए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के 79वें जन्मदिवस पर विश्व छात्र दिवस या विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप मनाने मनाने का एलान किया था. इसके बाद हर साल उनकी जयंती को विश्व ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप मनाया जाता है.छात्र देश के भविष्य हैं, इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि उनके लिए समर्पित इस दिवस को मनाया जाए और छात्रों की प्रशंसा की जाए. आज इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और उनके जीवन से संबंधित प्रेरणादायक कहानियों से छात्रों को रूबरू करवाया गया और उन्हें इस दिन जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. ‘विश्व छात्र दिवस’ दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को महत्व देना और समाज में उनके महत्व को समझना है! राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने बताया की इस करोनाकाल में इस दिन का महत्त्व और भी बढ़ जाता है क्युकी पिछले डेढ़ साल से बच्चें स्कूलों में नहीं आ पाये है जिस से न केवल पढ़ाई का नुकसान हुवा है बल्कि बच्चों में अवसाद तनाव और कई समस्याएं पैदा हुई है ऐसे में उनके मनोबल को ऊँच्चा रखना हमारा दायित्व है !संघ ने इस अवसर पर छात्रों से बेहत्तर अनुसंधान, अन्वेषण पर बल देकर एक मजबूत भारत और विश्व का निर्माण करने की अपील की है !

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close