ब्रेकिंग-न्यूज़
शिमला में सनसनी: बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्र मालरोड से रहस्यमय तरीके से लापता

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शनिवार को एक सनसनीखेज घटना का गवाह बनी। देश के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के तीन छात्र आउटिंग डे के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार, छठी कक्षा में पढ़ने वाले ये तीनों छात्र — करनाल, मोहाली और कुल्लू के निवासी — अपने सहपाठियों के साथ मालरोड पर खरीदारी करने पहुंचे थे। बाकी छात्र वापस लौट आए, लेकिन ये तीनों किसी को बताए बिना गायब हो गए।
पुलिस ने तुरंत व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहर के सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है।स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।



