ब्रेकिंग-न्यूज़
कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला आज अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक शिमला तथा प्लेसमेंट एवं कैरियर सेल के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय सभागार में जागरूकता एवं प्लेसमेंट अभियान का आयोजन किया गया| इस सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों को भारतीय रिजर्व बैंक शिमला शाखा द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी गयी तथा इस अवसर पर आरबीआई शिमला शाखा के अधिकारी जिनमें प्रबंधक श्री यश वर्मा, श्री आयुष रजपूत एवं सुश्री शिवानी बहराल उपस्थित रहे| इसके अतिरिक्त प्लेसमेंट एवं कैरियर सेल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए प्लेसमेंट अवसरों के लिए वेब आधारित पोर्टल लांच करके कार्यक्रम में गतिविधियों को शामिल किया| इस अवसर पर मेसर्स एक्सेल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एलीगो क्रिएटिव सर्विसेज तथा मेसर्स पिसॉफ्ट इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियां भी जागरूकता एवं प्लेसमेंट अभियान चलाया।
इस अवर पर प्रति कुलपति आचार्य राजिन्द्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्पथित रहे |
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य ममता मोक्टा ने कहा कि इस अवसर पर जो वेब पोर्सटल लांच किया गया है उसमे विद्यार्थी अपना रिज्यूमे बनाकर खुद को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकते हैं|
प्लेसमेंट अभियान में विभिन विभागों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया|




