विविध

इंडिया नेक्स्ट फ़ैशन मॉडल शो” में चमकते सितारों को दिया मंच

No Slide Found In Slider.

“इंडिया नेक्स्ट फ़ैशन मॉडल शो” में चमकते सितारों को दिया मंच, विजेताओं की हुई शानदार घोषणा!
देशभर से आई महिलाओं और बेटियों, मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और फैशन स्टाइल से ज्यूरी और दर्शकों का दिल जीत लिया। इंडिया नेक्स्ट फ़ैशन मॉडल शो का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जहाँ कई प्रतिभाशाली चेहरों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

No Slide Found In Slider.

🏆 विजेताओं की सूची:
🔹 विनर , फीमेल कैटेगरी:
कोमल चौहान, मंडी रही,
इनकी ग्रेस, प्रेज़ेंस और वॉक ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
इसके साथ फर्स्ट रनर अप का खिताब रूबी उत्तराखंड ने हासिल किया और द्वितीय रनरअप अनु ठाकुर सोलन ने हासिल किया,
🔹 विनर मिस कैटेगरी मै बिहार की नेहा बनीं,
इनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास ने खिताब दिलाया

🔹 फर्स्ट रनर अप – इशिता सूद ,शिमला रही,

No Slide Found In Slider.

🔹 द्वितीय रनर अप सोलन की
कशिश रही

🏅 स्पेशल टाइटल्स:
मिस दिवा आंचल
मिस ग्लैमरस महक
मिस फैशनेबल चाहत राजपूत
मिस अट्रैक्टिव ईशा
प्राइड ऑफ नेशन सानवी
मिस एक्टिव खुशी

वहीं मिसिज कैटिगरी मै नरवदा शर्मा फैशनेबल
,शीतल शर्मा ब्यूटी विथ गोल्डन हार्ट
लता चौहान रैंप वॉक
और गीता सूद को टैलेंटेड सबटाइटल से नवाजा गया
शो के आयोजक पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य देश के कोने-कोने से छुपी हुई फैशन प्रतिभा को सामने लाना है। यह शो न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि महिलाओं बेटियों, को एक सुनहरा करियर प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम में जानी-मानी हस्तियों, डिजाइनर्स और मीडिया की उपस्थिति ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया।
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में
महेश शर्मा समाजसेवी ,
सेलिब्रिटी गेस्ट
अमरजीत कौर, पंजाबी एक्ट्रेस,
राजीव राणा समाजसेवी,
भूपेंद्र समाजसेवी,रुचि शर्मा, मंजू कश्यप,
मौजूद रहे,

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close