सम्पादकीय

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में सम्पन्न हुई लोक उपक्रम समिति की बैठक

विधानसभा समिति ने CAG ऑडिट पैरा पर की समीक्षा, आगे की कार्रवाई तय

विधानसभा समिति ने CAG ऑडिट पैरा पर की समीक्षा, आगे की कार्रवाई तय

 

शिमला: लोक उपक्रम समिति की दिनाँक 17 व 18 जुलाई, 2025 को आयोजित बैठकें माननीय सभापति श्री किशोरी लाल की अध्यक्षता में विधान सभा के समिति कक्ष नं0 – 1 में सम्पन्न हुईं। इन बैठकों में माननीय सदस्य सर्वश्री विपिन सिंह परमार, विक्रम सिंह ठाकुर, इन्द्र दत्त लखनपाल, सुरेन्द्र शौरी व श्री विवेक शर्मा (विक्कु) ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इन बैठकों में समिति ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड से सम्बन्धित भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन (वर्ष 2006-07) के ऑडिट पैरा संख्या 3.1 की समीक्षा पर आधारित समिति के 42वां कार्रवाई प्रतिवेदन (वर्ष 2020-21)(13वीं विधान सभा) में निहित सिफारिशों व हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित से सम्बन्घित भारत के नियन्त्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन (वर्ष 20213-14) के ऑडिट पैरा संख्या 3.3 से 3.7 पर आधारित समिति के 23वां कार्रवाई प्रतिवेदन(वर्ष 2019-20)(13वीं विधान सभा) में निहित सिफारिशों के प्राप्त विभागीय उत्तरों पर समिति पर विचार-विमर्श किया तथा विचारोपरान्त सहमति व्यक्त करते हुए इन पर अग्रेतर कार्रवाई विवरण तैयार करने का निर्णय लिया।

इसके अतिरिक्त समिति ने आगामी बैठकें दिनाँक 04 व05 अगस्त, 2025 को करने का निर्णय लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close