बड़ी खबर: MBBS /BDS में एडमिशन के नियमों में राहत!
हिमाचली छात्रों को मिलेगा पुराना हक, NRI कोटे पर भी सरकार का बड़ा फैसला

हिमाचल के मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक की सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे अब राज्य के बोनाफाइड हिमाचली छात्रों को पहले की तरह ही स्टेट कोटे की सीटों पर मौका मिलेगा।
क्या है खास:
हिमाचली छात्रों को मिलेगा राज्य कोटे का फायदा:
प्रॉस्पेक्टस 2022-23 के नियमों को ही लागू रखते हुए यह तय किया गया है कि हिमाचली उम्मीदवारों को स्टेट कोटे में पहले जैसा आरक्षण मिलता रहेगा। इससे हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
NRI कोटे पर स्पष्टता:
सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि NRI प्रायोजित उम्मीदवारों को एडमिशन MCC और DGHS, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार मिलेगा। यदि केंद्र अनुमति देता है, तो राज्य भी उन्हें मान्यता देगा। 2024 के नियम भी यथावत रहेंगे।
दस्तावेज़ सत्यापन पर रोक:
समीक्षा समिति द्वारा किए गए दस्तावेज़ सत्यापन से जुड़े निर्णय को फिलहाल मंज़ूरी नहीं मिली है। यानी इस पर अंतिम फैसला अभी लंबित है।
यह आदेश विशेष सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा निदेशक, मेडिकल एजुकेशन को भेजा गया है, जिससे एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
विशेषज्ञों की राय में यह निर्णय छात्रों के हित में है और इससे मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और संतुलित बनेगी।


