ब्रेकिंग-न्यूज़

ASAR IMPACT : छैला खड्ड में बछड़े का शव मिलने से मचा हड़कंप, 48 घंटे में एक्शन का आदेश!

असर न्यूज़ की ख़बर पर कार्रवाई, प्रशासन ने दिखाई गंभीरता

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

ठियोग उपमंडल के घूंड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब  छैला खड्ड में एक बछड़े का शव बहता हुआ मिला। जिसकी जानकारी स्थानीय निवासी सतीश शर्मा ने दी ।असर न्यूज़  द्वारा ये मामला  पाँच जुलाई को सामने लाया गया । जैसे  ही मामला पटवारी पीसी घूंड की नजर में आया, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को भी दी। हालात की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम ठियोग डॉ. शशांक गुप्ता ने तत्काल एक सख्त आदेश जारी किया।

जानवर का सड़ा शव बना खतरा!
एसडीएम के अनुसार, मृत जानवर का सड़ता हुआ शव न सिर्फ बदबू फैला रहा है, बल्कि पानी को भी दूषित कर रहा है और बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा रहा है। यही नहीं, इससे आसपास के पर्यावरण और ग्रामीणों की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है।

No Slide Found In Slider.

बीडीओ को दिए गए सख्त निर्देश
अब इस पूरे मामले की जिम्मेदारी बीडीओ ठियोग को सौंपी गई है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वे पशु चिकित्साधिकारी, पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत के सहयोग से शव को सुरक्षित तरीके से नष्ट करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई संक्रमण न फैले।

48 घंटे की डेडलाइन!
इस काम की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर एसडीएम कार्यालय को भेजनी होगी। यानी प्रशासन अब मामले को पूरी गंभीरता से ले रहा है और हर स्तर पर निगरानी कर रहा है।

ग्रामीणों से भी अपील
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अस्वस्थता या बदबू की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close