पर्यावरणविशेषसम्पादकीय

आपदा प्रभावित मंडी ज़िले में भेजी गई 1738 राशन किट

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं सहित राशन व खाद्य सामग्री की आपूर्ति का कार्य लगातार

आपदा प्रभावित मंडी ज़िले में भेजी गई 1738 राशन किट

मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं सहित राशन व खाद्य सामग्री की आपूर्ति का कार्य लगातार जारी है। जिला में अभी तक 1738 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। आपदा राहत दलों को आज थुनाग व जंजैहली तक राशन पहुंचाने में सफलता मिली है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। सड़क सम्पर्क सीमित होने के कारण हवाई मार्ग के अलावा पैदल व खच्चरों के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है। आपदा से बुरी तरह प्रभावित थुनाग के लिए 197 राशन किट भेजी गई हैं। इनमें ग्राम पंचायत थुनाग के लिए 157, झुंडी के लिए 46, सरन के लिए 16, पखरैर के लिए 34, लेहथाच के लिए 10 राशन किट शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025-07-01 at 2.01.14 PM
WhatsApp Image 2025-07-01 at 2.01.15 PM

उन्होंने बताया कि जंजैहली के लिए 269 राशन किट उपमंडलाधिकारी (नागरिक) के कार्यालय तक पहुंचा दी गई हैं। यह राशन सामग्री जीभी से आए पोर्टर व स्थानीय लोगों को सहयोग से रेशन से यहां तक पहुंचाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, बगस्याड में एक हजार राशन किट पहुंचाई जा चुकी हैं। इनमें से 180 राशन किट बगस्याड के राहत शिविर के लिए, खनुगी के लिए 60, फनैर के लिए 15 राशन किट भेजी गई हैं। सुराह के 70 राशन किट खच्चरों व पोर्टर के माध्यम से भेजी गई हैं। शंकरदेहरा के लिए 13 राशन किट भेजी गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में धर्मपुर के लिए 50 राशन किट, गोहर के बाड़ा के लिए 50, स्यांज के लिए 50 तथा जोगिंदर नगर के चौंतड़ा के लिए 09 राशन किट भेजी गई हैं। इसके अतिरिक्त रसोई गैस सिलेंडर, डीजल, तिरपाल इत्यादि अन्य आवश्यक वस्तुएं भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस राहत सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने में सहयोग के लिए सभी कर्मचारियों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों का आभारी है।

फौरी राहत के रूप में मंडी जिले के प्रभावित क्षेत्रों के लिए 19.35 लाख रुपये जारी किए गए हैं। थुनाग के लिए 6.50 लाख रुपये, गोहर के लिए 7 लाख रुपये, धर्मपुर के लिए 3 लाख रुपये, करसोग के लिए 2.50 लाख रुपये, बाली चौकी के लिए 20 हज़ार, सुंदरनगर के लिए 10 हज़ार रुपये और सरकाघाट के लिए 5 हज़ार रुपये की धनराशि जारी की गई है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close