हिमाचल “टीबी फ्री” पर तेज़ी से काम कर रहा है लेकिन अभी भी इसे ये तग्मा पहनने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें अभी फिलहाल कुछ जिलों से ये शिकायतों आ रही है कि कई टीबी प्रभावित मरीजों को जो आर्थिक सहायता पांच सौ और दो हजार रुपए की जो आर्थिक राशि सरकार द्वारा दी जाती है।वो कुछ
मरीजों को मिलने में अभी भी दिक्कत आ रही हे।गौर हो कि ये राशि मरीज को न्यूट्रिशियन के तौर पर दी जाती है।
बॉक्स
पहले थी दिक्कत
हालांकि इसे लेकर प्रशासन ने साफ किया है कि पहले ऐसी दिक्कत थी जिसे अब ठीक कर दिया गया है। पोर्टल में परेशानी थी। जिसे अब सभी बैंक के साथ अपडेट किया गया है। यदि किसी को दिक्कत है तो उसकी समस्या का हल तुरंत किया जा रहा है।
बॉक्स
ये मिलती है राशि
सामान्य टीबी को पांच सौ और एमडीआर को दो हजार रुपए मिलते है।गौर हो कि एक न्यूट्रिशियन की कमी के कारण टीबी रोग शरीर को पकड़ देता है। जिस पर काबू पाने के लिए सरकार के तहत न्यूट्रिशियन के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

